Holi Special: कृति सेनन से लेकर टाइगर श्रॉफ तक....इन सितारों को पसंद नहीं है होली खेलना, रंगों से रहते हैं कोसों दूर
जॉन अब्राहम – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बी-टाउन के फिटनेस फ्रीक जॉन अब्राहम का है. एक्टर को हाली बिल्कुल पसंद नही हैं. उनका मानना है कि केमिकल रंगों से लोगों के अलावा धरती को भी नुकसान होता है.
रणबीर कपूर - बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर को होली पर खेलना बिल्कुल पसंद नहीं है. एक बार एक्टर ने अपने इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि जब उन्होंने 'बलम पिचकारी' गाने की शूटिंग की थी तो उन्हें काफी दिक्कतें हुई थी.
करीना कपूर – लिस्ट में रणबीर कपूर की कजिन और बॉलीवुड की डीवा करीना कपूर का भी नाम शामिल है. बताया जाता है कि करीना कपूर सालों पहले बहुत धूमधाम से होली मनाते थे. लेकिन जब एक्ट्रेस के दादा राज कपूर का निधन हुआ तो उन्होंने होली खेलना छोड़ दिया. हालांकि उनके बच्चे तैमूर और जेह रंगों के त्योहार को चाव से मनाते हैं.
रणवीर सिंह – बॉलीवुड के उम्दा एक्टर रणवीर सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि रणवीर ने तो फिल्म ‘रामलीला’ में खूब होली खेली थी. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर रियल लाइफ में होली खेलना बिल्कुल पसंद नहीं करते. क्योंकि वो ओसीडी टाइप हैं. इसका खुलासा खुद एक्टर ने ही किया था.
टाइगर श्रॉफ – एक्टर टाइगर श्रॉफ भी होली नहीं खेलते हैं. उनको लगता है कि केमिकल रंगों से होली खेलना और उस दिन पानी बर्बाद करना गलत है.
कृति सेनन – एक्ट्रेस कृति सेनन भी होली को कुछ खास पसंद नहीं करती. एक्ट्रेस का मानना है कि रंगों से स्किन खराब होती है. इसलिए वो अब रंगों से दूर रहती हैं.