Whatt!!! प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस के घर में सर्व किया जाता है Tiger's Milk, मेन्यू देख चकराया लोगों का सिर
निक जोनस ने ईस्टर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह पत्नी प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती के साथ दिखे.
इस तस्वीर में ईस्टर लंच का मेन्यू दिखा, जिसमें 'टाइगर्स मिल्क' लिखा हुआ है. ये देखकर यूजर्स का सिर चकरा गया.
निक जोनस के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'अभी मैंने टाइगर का मिल्क पढ़ा'. निक-और प्रियंका चोपड़ा का ईस्टर मेन्यू देख लोग ये समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या वाकई उनके घर पर टाइगर का मिल्क सर्व किया जाता है?
आपको भी टाइगर्स मिल्क पढ़कर झटका लगा होगा ना? तो हैरान मत होइए क्योंकि ये टाइगर का मिल्क नहीं है. बल्कि ये एक तरह की डिश है जो फिश को मैरिनेड कर के बनती है. ये डिश आमतौर पर ईस्टर पर बनाई जाती है.
इससे अलावा प्रियंका चोपड़ा ने ईस्टर सेलिब्रेशन की झलक दिखाई. बेटी मालती व्हाइट टी-शर्ट पहने दिख रही हैं, जिस पर 'मालती मैरी का पहला ईस्टर' लिखा हुआ है.
इस फोटो में प्रियंका और मालती एक जैसे नाइटवियर में दिख रही हैं. एक्ट्रेस बेटी के सिर पर प्यार से किस कर रही हैं.
इस आखिरी तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी कुछ खाती हुई नजर आ रही हैं. कपल की बेटी की फोटोज को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.