Priyanka Chopra के पति Nick Jonas ने पहली बार दिया ‘नेशनल जीजू’ के टैग पर रिएक्शन, कह दी ये बड़ी बात
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस ने साल 2018 में जोधपुर में शाही शादी की थी. इस शादी के बाद से ही सिंगर को इंडिया के लोगों ने ‘नेशनल जीजू’ का टैग दे दिया.
इसके बाद निक को सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेश में होने वाले कॉन्सर्ट में भी जीजू के नाम से ही पुकारा जाने लगा.
वहीं अब हाल ही में निक जोनस ने जिमी फैलन के टॉक शो ‘द टुनाइट शो’ में शिरकत की. जिसमें उन्होंने इस टैग पर लेकर खुलकर बात की.
दरअसल अपने शो में जिमी ने निक से ये सवाल किया था कि उन्हें नेशनल जीजू क्यों कहा जाता है और वो इसपर कैसा फील करते हैं.
इसका जवाब देते हुए निक कहते हैं कि, “जैसा कि सब जानते हैं कि मेरी शादी प्रियंका चोपड़ा से हुई है और हमारी शादी के बाद से मुझे जीजू कहा जाने लगा और ये हैशटैग भी शुरू हो गया था.”
निक ने कहा कि, “ मैं प्रियंका से शादी के बाद ही नेशनल ‘जीजू’ बन गया था और जीजू वर्ड का मतलब बड़ी बहन का पति, इसलिए मैं इंडिया का बड़ा भाई हूं...”
बता दें कि निक से शादी के बाद प्रियंका विदेश में सेटल हो गई थी. आज ये कपल एक बेटी मालती मैरी जोनस के पेरेंट्स हैं.