‘आपके घर गुंडा आया है…’, बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन जिसके पैदा होने पर ही डॉक्टर ने कह दी थी ये बात, जानें किस्सा
1980-90 के दशक में रजा मुराद ने सिल्वरस्क्रीन पर अपनी एक्टिंग का ऐसा लोहा मनवाया कि वो एक के बाद एक विलेन के किरदार में स्क्रीन पर दिखाई दिए.
वहीं 73 साल की उम्र में आज भी रजा मुराद फिल्मों में एक्टिव हैं. अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि रजा मुराद अपने करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.
रजा मुराद की जिंदगी से एक ऐसा दिलचस्प किस्सा जुड़ा है जिसमें उनके पैदा होते ही घरवालों को संकेत मिल गया था कि ये लड़का जिंदगी में क्या करने वाला है. दरअसल कपिल शर्मा के शो में आए रजा मुराद ने खुद इस किस्से के बारे में बताया था.
रजा मुरादा ने शो के दौरान बातचीत में बताया था कि जब उनका जन्म हुआ था तो डॉक्टर ने फैमिली को अजीब रिएक्शन दिया था.
दरअसल लेबर रूम से बाहर आकर डॉक्टर ने परिवार को बेटा होने की खुशखबर देते हुए कहा था कि आपके घर गुंडा आया है.
रजा मुराद ने कहा कि कभी कभी किसी के मुंह से निकली बात सच हो जाती है. दरअसल डॉक्टर मेरे पैदा होने के बाद जब फैमिली के पास गए तो उन्होंने कहा कि आपके घर गुंडा आया है.
फिर उन्हें अपनी गलती महसूस हुई और बोले की सॉरी आपके घर मुंडा आया है. लेकिन उनकी कही ये बात आगे चलकर सच साबित हुई और मैं फिल्मों में विलेन के किरदारों से जाना जाता हूं.