शाहरुख खान से पहले इन सितारों ने भी आजमाया डबिंग में हाथ, लिस्ट में शामिल प्रियंका चोपड़ा से लेकर रणवीर सिंह तक का नाम
अक्षय कुमार ने साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म 'ट्रांसफॉर्मर्स: डार्क ऑफ द मून' में रोबोट सुपरहीरो ऑप्टिमस प्राइम के लिए डब किया था. माइकल बे के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी.
प्रियंका चोपड़ा ने 2019 की फिल्म 'फ्रोजन 2' में एल्सा के कैरेक्टर के लिए डबिंग की थी. जेनिफर ली और क्रिस बक के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बहन प्रियंका चोपड़ा के साथ ही 'फ्रोजन 2' में डबिंग की थी. एक्ट्रेस ने हिंदी वर्जन के लिए एल्सा की छोटी बहन एन्ना के कैरेक्टर को अपनी आवाज दी थी.
रणवीर सिंह ने हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल 2' के हिंदी वर्जन के लिए अपनी आवाज दी है. उन्होंने रयान रेनॉल्ड के कैरेक्टर डेडपूल के लिए डब किया है.
वरुण धवन ने 2016 की सुपरहीरो फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' के लिए डब किया था. एक्टर ने क्रिस इवांस के कैप्टन अमेरिका को अपनी आवाज दी थी.
अनन्या पांडे ने इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'इनसाइड आउट 2' के लिए डबिंग की है. उन्होंने फिल्म के कैरेक्टर रिले को अपनी आवाज दी है.
इमरान खान ने 'रियो 2' के हॉलीवुड वर्जन में लीड मैकॉ कैरेक्टर ब्लू के लिए डब किया था. ये एक कंप्यूटर एनिमेटेड म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म थी.
टाइगर श्रॉफ ने मार्वल की 'स्पाइडर-मैन: होमकमिंग' में टॉम हॉलैंड के लिए डब किया था. जॉन वॉट्स के डायरेक्शन वाली ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी.