Khel Khel Mein: फिल्मों के अलावा इस जगह से मोटी कमाई करती हैं Taapsee Pannu, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
दरअसल फिल्मों में आने से पहले तापसी पन्नू बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम करती थी. लेकिन एक दिन एक्ट्रेस ने वो नौकरी छोड़कर मॉडलिंग में कदम रखा और फिर वो फिल्मों में आई.
बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि तापसी ने अपना एक्टिंग करियर साउथ की फिल्मों से शुरू किया था. वहां एक्ट्रेस ने करीब 10 फिल्में करने के बाद हिंदी फिल्मों में एंट्री ली थी.
तापसी की पहली फिल्म ‘चश्मे बद्दूर’ थी जो हिट रही थी. हालांकि एक्ट्रेस को असली पहचान फिल्म ‘बेबी’ से मिली थी. जिसमें वो एक्शन अवतार में दिखी थी.
इसके बाद तापसी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनावाया.
वहीं बात करें तापसी की नेटवर्थ की तो gqindia की रिपोर्ट्स के मुताबिक, तापसी पन्नू कुछ ही सालों में करीब 46 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं.
तापसी पन्नू एक्टिंग के अलावा प्रीमियर बैडमिंटन लीग में एक बैडमिंटन टीम की सह-मालिक भी हैं. एक्ट्रेस ने शादी की योजना बनाने वाली कंपनी में भी निवेश किया हुआ है.
इतना ही नहीं तापसी पन्नू आउटसाइडर्स फिल्म्स नामक एक प्रोडक्शन हाउस की को फाउंडर भी हैं. इन सब के साथ एक्ट्रेस एड्स के जरिए भी लाखों की कमाई करती हैं.
वहीं फीस की बात करें तो तापसी पन्नू अब एक फिल्म के लिए करीब 2 करोड़ रुपए की मोटी रकम चार्ज करती हैं.