परदेस के सेट पर महिमा चौधरी को Shah Rukh Khan ने 20 दिन तक करवाया था इंतजार, एक्ट्रेस बोलीं- 'बैठकर देखती थी'
रेडियो नशा ऑफिशियल से बातचीत में महिमा ने बताया कि उन्हें परदेस के सेट पर शाहरुख खान से मिलने के लिए 20 दिन तक इंतजार करना पड़ा था. जब वो सेट पर आए तो महिमा उनकी पर्सनैलिटी देख मंत्रमुग्ध हो गई थीं.
महिमा ने कहा- 'परदेस के शुरुआती 15-20 दिन सभी कहते रहे कि शाहरुख आज आएंगे या फिर कल आएंगे. लेकिन वो नहीं आए. और जिस दिन वो फाइनली आए.'
आगे महिमा ने कहा, 'सभी लोग उनके चारों ओर खड़े हो गए थे. क्योंकि हम सभी नए थे और उनको Hi बोलने के लिए इंतजार कर रहे थे. जब उन्होंने बातचीत शुरू की तो सभी सुन रहे थे, उनके पास बहुत सारी स्टोरी हैं.'
इसके अलावा महिमा ने बताया कि वो बैठकर शाहरुख के टेक देखा करती थीं कि कैसे वो सीन कर रहे हैं. अपनी लाइन्स बोल रहे हैं और डांस स्टेप्स कर रहे हैं.
बता दें कि महिमा चौधरी ने परदेस से एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. फिल्म हिट हो गई थी. इस फिल्ममें अपूर्व अग्निहोत्री, आलोक नाथ, अमरीश पुरी और हिमानी शिवपुरी जैसे स्टार्स भी थे.
वर्क फ्रंट पर महिमा को फिल्म दिल क्या करे, दीवाने, धड़कन, लज्जा, खिलाड़ी 420, दिल है तुम्हारा, ओम जय जगदीश, हो डिलीवरी, बागबान जैसी फिल्मों में देखा गया. अब वो कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी.
वहीं शाहरुख की बात करें तो उन्हें 2023 फिल्म जवान, पठान और डंकी में देखा गया था. उनकी ये तीनों ही फिल्में हिट रहीं और चर्चा बटोरी. उन्होंने टाइगर 3 में कैमियो भी किया था.