Actresses Followed Crash Diet: श्रीदेवी ही नहीं Katrina से लेकर Kareena तक, कईं एक्ट्रेसेस ने भी स्लिम फिगर के लिए फॉलो की स्ट्रिक्ट डाइट, एक की तो किडनी हो गई थी फेल
बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में श्रीदेवी के निधन की वजह उनकी क्रैश डाइट बताकर हर किसी को हैरान कर दिया है. और इसे लेकर अब चर्चा भी शुरू हो गई है.
वैसे श्रीदेवी ही नहीं ग्लैम वर्ल्ड में स्लिम और खूबसूरत दिखने के लिए हर एक्ट्रेस तमाम जतन करती हैं. कईं अदाकाराएं तो वजन घटाने के लिए अपने खाने-पीने पर ही इतना कंट्रोल करने लगती हैं कि इससे उनकी सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है. बोनी कपूर के मुताबिक श्रीदेवी ने भी वजन कंट्रोल करने के लिए क्रैश डाइट फॉलो की थी. चलिए जानते हैं बॉलीवुड में और कौन-कौन सी एक्ट्रेसेसे ने ये डाइट फॉलो कर अपनी सेहत से खिलवाड़ किया.
‘टशन’ फिल्म में करीना ने अपने जीरो साइज फिगर से खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन इसके लिए उन्होंने अपनी सेहत से समझोता किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना ने अपनी जीरो साइज फिगर के लिए सिर्फ ऑरेंज जूस डाइट फॉलो की थी और इस वजह से वे सेट पर बेहोश भी हो गई थीं.
निया शर्मा भी अपनी स्लिम-ट्रिम फिगर की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने पॉपुलर गाने फूंक ले में टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए काफी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी.
निया ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि गाने की तैयारी के लिए उन्होंने खाना खाना ही बंद कर दिया था. इस दौरान वे बिना कुछ खाए जमकर साइकिंग और वर्कआउट करती थीं और गाने की रिहर्सल भी करती थीं.
कैटरीना कैफ ने ‘तीस मार खां’ फिल्म में अपने मोस्ट पॉपुलर गाने ‘शीला की जवानी’ में स्लिम फिगर दिखाने के लिए स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी. फिल्म के डायरेक्टर शिरीष कुंदर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैटरीना ने इस सॉन्ग के लिए काफी मेहनत की थी और उन्होंने नमक और चीनी लेना बिल्कुल बंद कर दिया था और वे पानी भी नहीं पीती थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ के पेट में उस दौरान काफी पेन भी रहता था यहां तक कि एक बार वो बेहोश होकर गिर पड़ी थीं और सेट पर डॉक्टर को बुलाना पड़ा था. उस दौरान डॉक्टरों को उन्हें सेलाइन ड्रिप चढ़ानी पड़ी थी और उन्हें आराम करने की भी सलाह दी गई थी. हालांकि किसी ने ये नहीं कहा था कि ऐसा डाइट की वजह से हुआ था.
तेलुगु और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी ने साल 2012 में लाइफ की तो लग गई फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 2020 में मिष्टी की मौत हो गई थी और इसकी वजह उनकी किडनी फेलियर थी. एक्ट्रेस के पब्लिसिस्ट ने स्टेटमेंट में बताया था कि मिष्टी मुखर्जी की मौत कीटो डाइट की वजह से हुई थी.