Nitin Desai Death: 4 नेशनल अवॉर्ड जीते, सबसे बड़ा फिल्म सेट बनाने का रिकॉर्ड भी था नितिन देसाई के नाम
ND स्टूडियो के मालिक नितिन देसाई ने अपने स्टूडियो में खुदखुशी कर ली है. उन्होंने 250 एड फिल्में, 180 फिल्में ओर लगभग 100 टीवी शोज में बतौर आर्ट डायरेक्टर काम किया था.
नितिन की लेगेसी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्हें उनके काम के लिए 4 नेशनल और 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
साथ ही भारत में सबसे बड़ा फिल्म सेट बनाने का रिकॉर्ड भी नितिन देसाई के पास ही है.
साथ ही नितिन देसाई का ही वो स्टूडियो था जिसमें भारत का सबसे बड़ थीम पार्क बना था.
मई में एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने नितिन पर 51 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.
उनपर आरोप था कि नितिन ने उनसे काम करवाकर उन्हें पैसे नहीं दिए हैं हालांकि इस सभी बातों का नितिन ने खंडन किया था. फिलहाल अबतक उनके सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.
उन्हें चाहने वाले उनके इस कदम से काफी निराश हैं साथ ही उनकी मौत से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है.