इवेंट में रेड पटोला साड़ी में नीता अंबानी लगीं बेहद दिलकश, मुकेश अंबानी संग दिए खूब पोज, तस्वीरें वायरल
इवेंट में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी में धांसू एंट्री ली.इस दौरान दोनों ने पैप्स के लिए खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने स्माइल के साथ खूब पोज दिए.
कल्चरल इवेंट के लिए मुकेश अंबानी ने जहां व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पेयर की थी. वहीं नीता अंबानी इस दौरान पूरी लाइमलाइट बटोरती हुई नजर आईं.
एनएमएसीसी की को-फाउंडर नीता अंबानी इस दौरान रेड सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी साड़ी पर ट्रेडिशनल आर्ट प्रिंट बना हुआ था.
नीता ने अपने साड़ी लुक को हैवी ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने नेकलेस, ईयरिंग्स और झुमके पहने हुए थे.
उन्होंने एक मनके वाला हैंडबैग लिया हुआ था जो उनके रॉयल आउटफिट में चार चांद लगा रहा था. उनकी गर्मजोशी भरी स्माइल और ग्रेसफुल नमस्ते ने उनकी मौजूदगी को और अट्रैक्टिव बना दिया था.
नीता अंबानी ने इस दौरान जाते हुए पैप्स को गणेश चतुर्थी की बधाई भी दी.
वहीं अनंत अंबानी भी इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान अनंत ब्लू कलर के स्लिक कुर्ते में जंच रहे थे.