अगली 'शरवरी वाघ' बनेंगे मालविका मोहनन? खूबसूरती में देती हैं बॉलीवुड हसीनाओं को मात, देखें सबूत
शरवरी वाघ को फिल्म 'मुंज्या' से फेम मिला. जिसके बाद वे 'वेदा' और 'महाराज' में भी नजर आईं. वहीं मालविका मोहनन भी हाल ही में फिल्म 'थंगलान' में दिखाई दी थीं.
अब मालविका फिल्म 'युध्रा' में दिखेंगी. इसके बाद उनके पास पाइपलाइन में 'सरदार 2' और 'द राजा साहब' भी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि मालविका भी शरवरी वाघ की तरह छा जाएंगी.
मालविका एक्टिंग के साथ-साथ गजब का स्टाइलिंग सेंस रखती हैं. वेस्टर्न से लेकर साड़ी तक में उनका लुक देखने लायक होता है.
रेड कलर की इस साड़ी में मालविका मोहनन बेहद प्यारी लग रही हैं. उन्होंने इसे स्ट्रैप डिजाइन वाले शिमरी ब्लाउज के साथ पेयर किया है.
ब्लैक कलर की फिश कट स्कर्ट के साथ मैचिंग ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहने मालविका बहुत स्टनिंग दिख रही हैं.
मालविका ने पिंक कलर की साड़ी को मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया है. एक्ट्रेस ने इसके साथ नो मेकअप लुक रखा है.
गोल्डन शिमरी ब्रालेट के साथ ब्लू जीन्स और जैकेट पहने मालविका काफी गॉर्जियस लग रही हैं. उनकी आंखों का काजल उन्हें क्लासी लुक दे रहा है.
ब्राउन कलर के इस बॉडीकॉन में मालविका कमाल लग रही हैं. नो जूलरी और मिनिमल मेकअप में उनका हुस्न निखरकर आ रहा है.
व्हाइट कलर के ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ मैचिंग शिफॉन की साड़ी मालविका बहुत क्लासी दिख रही हैं. इस तस्वीर में वे पानी में डूबकर पोज देती नजर आ रही हैं.