मां बनने के बाद और भी ग्लैमरस हो गई हैं Alia Bhatt...ग्लो देख फैंस ने बुलाया 'संतूर मम्मी', देखें PICS
आलिया ने हाल में अंबानी खानदान के आलीशान बंगले अंटालिया में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रोका सेरेमनी में शिरकत की थी, जिसके बाद की तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं. (Photo: Instagram/Alia Bhatt)
लेटेस्ट लुक में आलिया एकदम स्टनिंग लग रही हैं, एक्ट्रेस के टोन्ट फिगर और ग्लो को देख फैंस भी दंग रह गए. (Photo: Instagram/Alia Bhatt)
ग्रीन कलर की जालीदार डीप नेक ड्रेस में आलिया कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. राहा की मम्मी ने खुले बाल और न्यूड मेकअप से इस लुक को कंप्लीट किया था.
न्यू मॉमी आलिया का ग्लो देख फैंस ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ दिए. एक फैन ने आलिया को 'संतूर वाली मम्मी' कहा तो ज्यादातर ने हॉट और 'मोस्ट ब्यूटिफुल ममा' के खिताब से नवाज दिया.
मां बनने के बाद से आलिया लगातार अपने पोस्टपार्टम लुक्स शेयर कर रही हैं, एक्ट्रेस की खूबसूरती दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. (Photo: Instagram/Alia Bhatt)
ब्राउन वूलन टॉप में आलिया ने बेटी को जन्म देने के बाद पहली तस्वीर शेयर की थी जो खूब वायरल हुई थी. (Photo: Instagram/Alia Bhatt)
'बबली गर्ल' आलिया ने रणबीर कपूर के साथ शादी करने के बाद जल्दी ही पेरेंटहुड को अपना लिया, कपल ने फैंस को अभी तक बेटी 'राहा' का चेहरा नहीं दिखाया है. (Photo: Instagram/Alia Bhatt)
हाल में आलिया ने क्रिसमस सेलिब्रेट किया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर पति रणबीर कपूर के साथ ये रोमांटिक फोटो शेयर की थी. (Photo: Instagram/Alia Bhatt)