ऋषभ पंत के अलावा इन स्टार्स का भी हो चुका है भयानक एक्सीडेंट, एक एक्ट्रेस तो चली गई थीं कोमा में
क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसंबर को बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं. इस हादसे में ऋषभ की कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हादसा दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर हुआ. डिवाइडर से टकराने के बाद वो जैसे ही विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए तो गाड़ी में आग लग गई.
मलाइका अरोड़ा की कार का भी इस साल काफी भीषण एक्सीडेंट हो चुका है, जिसके चलते उनके चेहरे पर चोट आई थी.
'आशिकी' एक्ट्रेस अनु अग्रवाल की कार का भी भीषण एक्सीडेंट हो चुका है जिसके बाद कुछ सालों वो कोमा में रहीं. उनका फेस इस एक्सीडेंट के बाद बुरी तरह बिगड़ गया था.
सलमान खान की एक्ट्रेस रंभा का कनाडा में कार एक्सीडेंट हाल ही में हुआ था जिसमें उनके बच्चे और एक्ट्रेस घायल हो गए थे.
शबाना की कार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस पर एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. हादसे में अभिनेत्री के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई थी. जावेद अख्तर भी कार में उनके साथ थे, उन्हें कोई चोट नहीं आई थी. शबाना का नवी मुंबई के एमजीएम हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चला, जिसके बाद वो ठीक हो गईं.
2015 में हेमा मालिनी की कार का एक्सीडेंट हो गया था. हादसा भयानक था, लेकिन हेमा बाल-बाल बची गई थीं. हालांकि, उन्हें चेहरे पर काफी सारे टांके आए थे.
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी एक ऐसा ही हादसा हो चुका है. फिल्म करगिल की शूटिंग के दौरान उन्हें काफी चोट लगी थी, बताया जाता है कि सिद्धार्थ अपने को-एक्टर शिव पंडित के साथ बाइक राइड कर रहे थे. इसी दौरान शिव का बैलेंस बिगड़ गया और वो बाइक से फिसल गए, जिसमे सिद्धार्थ को चोट आई थी.
फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन का भी जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उनके सिर में गहरी चोट आई थी और उनकी सर्जरी भी करानी पड़ गई थी.
'फोर्स' की शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम के साथ भी हादसा हो चुका है जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
'कुली' के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ काफी बुरा हादसा हुआ था जिसके बाद उन्हें जैसे-तैसे डॉक्टर्स ने बचाया.