Emraan Hashmi संग लिपलॉक करते हुए होश खो बैठी थीं Nargis Fakhri! कट बोलने के बाद भी नहीं रुकीं
पर एक बार इमरान के साथ किसिंग सीन शूट करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी उनपर भारी पड़ गईं थीं. लिप लॉक सीन शूट करते हुए एक्ट्रेस अपना होश खो बैठीं और कट बोलने के बाद भी नहीं रुकीं.
इस किसिंग सीन का BTS वीडियो टीसीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है जिसमें साफ दिख रहा है लिप लॉक सीन शूट करते हुए डायरेक्टर कट...कट...कट बोलते हैं, लेकिन नरगिस फिर भी इमरान को किस करती रहती हैं.
ये किसिंग सीन फिल्म के फेमस सॉन्ग 'बोल दो ना ज़रा' ने लिए फिल्माया गया था. जिसें दोनो को कई बार एक दूसरे संग लिप लॉक करते हुए दिखाया गया है.
इस बारे में बात करते हुए नरगिस ने कहा था, 'मुझे एक लड़के को करीब 5 बार किस करना था. मैंने बोल दिया था इसके लिए मैं एक्स्ट्रे चार्ज करूंगी. क्योंकि ये मेरे कॉन्ट्रेक्ट में नहीं था.मुझे पता है ये कर के वो(इमरान) काफी खुश थे. वो झूठ बोल रहे थे कि उन्हें इन सीन्स के बारे में पता नहीं था.'
नरगिस फाखरी और इमरान ने फिल्म अज़हर में साथ काम किया था. ये फिल्म क्रिकेटरअजहरुद्दीन की बायोपिक थी. फिल्म को कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन इसके गाने आज भी फेमस हैं.