'तू तू मैं मैं' से घर-घर फेमस हुई थीं ये एक्ट्रेस, मराठी एक्टर से की शादी, अब बेटी ओटीटी पर मचा रही हैं धमाल, जानें कौन हैं वो
17 अगस्त 1967 को मुंबई में सुप्रिया सबनिस का जन्म एक मराठी फैमिली में हुआ था. एक्टर सचिन पिलगांवकर के साथ शादी के बाद इनका नाम सुप्रिया पिलगांवकर पड़ा.
महज 18 साल की उम्र में सुप्रिया पिलगांवकर ने सचिन के साथ शादी की थी. इनसे सुप्रिया की मुलाकात एक शूट के दौरान हुई थी.
सचिन और सुप्रिया की बेटी श्रिया पिलगांवकर है जो 'मिर्जापुर' के पहले पार्ट में स्वीटी का रोल प्ले कर चुकी हैं. इसके अलावा भी उन्होंने कई वेब सीरीज की है.
16 की उम्र में यानी 1983 में सुप्रिया पिलगांवकर ने पहली मराठी फिल्म की थी. इसके बाद उन्होंने कई मराठी फिल्मों और सीरियल में काम किया.
हिंदी दर्शकों के बीच सुप्रिया पिलगांवकर 'तू तू मैं मैं' से फेमस हुईं. 2000 के आस-पास सचिन पिलगांवकर ने एक कॉमेडी सीरियल डायरेक्टर-प्रोड्यूस किया था जिसका नाम 'तू तू मैं मैं' था. इसमें सुप्रिया बहू बनी थीं और दिवंगत एक्ट्रेस रीमा लागू उनकी सास बनी थीं. ये शो काफी हिट हुआ था.
सुप्रिया पिलगांवकर के पति सचिन मराठी फिल्मों के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं. इसके साथ ही सुप्रिया ने पति के कई सीरियल और फिल्मों में भी बतौर एक्ट्रेस काम किया है.
सुप्रिया पिलगांवकर और सचिन 'नच बलिए' जैसे डांस रिएलिटी शो में नजर आ चुकी हैं. इसमें वो अपने पति सचिन के साथ डांस करती नजर आईं जिन्हें काफी पसंद किया गया था.
सुप्रिया पिलगांवकर ने 'अवारा पागल दीवाना', 'एतबार', 'दीवाने हुए पागल' और 'बरसात' जैसी हिंदी फिल्में भी की हैं. इन फिल्मों में उनके काम को पसंद किया गया था.