Mirzapur 3: एक्टिंग से ब्रेक ले रहा है ‘मिर्जापुर 3’ का ये खूंखार किरदार! इस वजह से लिया बड़ा फैसला
अगर आप नहीं समझे तो बता दें कि हम ‘मिर्जापुर 3’ के गुड्डू पंडित यानि अली फजल की. जिन्हें सीरीज के तीसरे सीजन में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब एक्टर ने एक्टिंग से दूरी बनाने का फैसला किया है.
हिंदुस्तारन टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार अली फजल 30 जून के बाद एक्टिंग से ब्रेक लेने वाले हैं. दरसअल अली फजल रियल लाइफ में जल्द ही पिता बनने वाले हैं. एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस ऋचा चड्डा बहुत जल्दी अपने पहले बच्चे की मां बनेंगी.
ऐसे में रिपोर्ट्स के अनुसार अली फजल अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए वेकेशन प्लान कर रहे हैं. ताकि बच्चे के जन्म के बाद वो दोनों के साथ वक्त बिता सके.
जानकारी के अनुसार इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो…इन डिनो’, सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग कर रहे हैं. जिसे वो ब्रेक पर जाने से पहले पूरी करने वाले हैं.
अली फजल ने ऋचा चड्ढा संग 4 अक्टूबर साल 2022 में शादी की थी. दोनों अब अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाला हैं.
बात करें ‘मिर्जापुर 3’ की तो इसमें अली फजल के अलावा, पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और ईशा तलवार जैसे दिग्गज एक्टर्स नजर आने वाले हैं.