Sonakshi Sinha से पहले इन एक्ट्रेसेस ने शादी में पहने मां के गहने और साड़ी, सादगी से जीता था फैंस का दिल
सोनम कपूर – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम बॉलीवुड की फैशन डीवा सोनम कपूर का है. जिन्होंने अनांद आहूजा से शादी की है. सोनम अपनी शादी के फंक्शन में मां सुनीता कपूर की साड़ी में नजर आई थी. इसके लिए उन्होंने अपनी मां को शुक्रिया भी अदा किया था.
गुल पनाग – बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए मां लहंगा पहना था. बता दें कि एक्ट्रेस साल 2011 में पायलट ऋषि अटारी से शादी की थी.
यामी गौतम- एक्ट्रेस यामी गौतम ने बेहद ही सादगी के साथ शादी की थी. शादी में एक्ट्रेस ने अपनी मां की सिल्क की साड़ी पहनी थी. जिसने उन्होंने ट्रेडिशनल पहाड़ी ज्वेलरी के साथ पहना था.
करीना कपूर – एक्ट्रेस करीना कपूर का नाम भी इस लिस्ट में है. एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में अपनी सास शर्मिला टैगोर की वेडिंग ड्रेस पहनी थी.
कृति खरबंदा – एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने इसी साल एक्टर पुलकित सम्राट संग शादी की है. वहीं अपनी चूड़ा सेरेमनी में एक्ट्रेस ने नानी मां का हार और मां की शादी का दुपट्टा साड़ी के साथ कैरी किया था.
सोनाक्षी सिन्हा – बात करें सोनाक्षी सिन्हा की तो एक्ट्रेस ने बीते दिन यानि 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल संग रजिस्टर्ड मैरिज की है.
अपनी शादी को और ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए सोनाक्षी ने इसमें अपनी मां की विंटेज साड़ी और गहने पहने थी. जिसमें वो बहुत ही सुंदर लग रही थी.