बेहद खूबसूरत हैं Tara Sutaria की जुड़वा बहन Pia Sutaria, अदाएं बना देंगी कायल
बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक तारा सुतारिया अपने स्टनिंग लुक और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों तारा अपनी फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns) को लेकर काफी चर्चा में रही.
हालांकि ये तो रही तारा सुतारिया का बात लेकिन आज हम आपको बताने वाले तारा सुतारिया की जुड़वा बहन पिया सुतारिया के बारे में जो बेहद खूबसूरत हैं. पिया लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
तारा और पिया भले ही एक मां की कोख से एक ही दिन पैदा हुईं लेकिन दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं. तारा जहां बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं तो वहीं पिया एक प्रफेशनल मॉडल और बैले डांसर हैं.
पिया सुतारिया ट्रेन्ड बैले डांसर है. पिया ने 5 साल की उम्र से बैले डांस की ट्रेनिंग ली है और आज एक माहिर बेले डांसर हैं.
पिया दुनिया भर में घूमती रहती हैं क्योंकि वह बच्चों को यह डांस भी सिखाती हैं.पिया इंस्टिट्यूट ऑफ क्लासिकल और मॉडर्न डांस (ICMD) की फाउंडर और आर्टिस्टिक डायरेक्टर भी हैं.
2016 में पिया Reina Petite इंटरकॉन्टिनेंटल विनर भी रह चुकी हैं. यह अवॉर्ड जीतने वाली पिया पहली एशियन और इंडियन थीं.
पिया को इस इंटरनेशनल पेजंट में तीन और स्पेशल अवॉर्ड मिले थे. जिनमें बेस्ट इन बिकीनी, बेस्ट इन बिहेवियर और मिस टैलंट का भी अवॉर्ड शामिल था.
पिया खुद को टॉम बॉय बताती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.