Sanjay Dutt Birtday: संजय दत्त का लग्जरी कारों का कलेक्शन देख उड़ जाएंगे होश, कीमत कर देंगी हैरान
बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त 29 जुलाई यानी आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच संजू बाबा के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उनके कार कलेक्शन की झलक, जिसमें करोड़ों की कीमत वाली गाडियां मौजूद हैं.
सबसे पहले बात करें संजय दत्त के जरिए खरीदी गई सबसे मंहगी कार के बारे तो संजू बाबा के पास रॉल्स रॉयल्स घोस्ट कार मौजूद है. जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये के आस-पास है.
मंहगी कार के शौकीन संजय दत्त के पास रेड कलर की फर्राटा कार फरारी भी मौजूद हैं. संजय दत्त के पास फरारी का जो मॉडल है वह फरारी 599 जीटीबी है और इसकी कीमत 3.7 करोड़ है.
इन तमाम कार के अलावा संजय दत्त के पास पोर्स की बहुत महंगी कार swanky SUV भी मौजूद, जो 1.93 करोड़ रुपये में आती है.
वहीं बात करें संजय दत्त की आखिरी कार जो उन्होंने खरीदी वह है लैंड रोवर की रैंज रोवर. व्हाइट कलर की संजय की इस रैंज रोवर की कीमत 2.11 करोड़ रुपए है.
दूसरी ओर संजय दत्त के पास बीएमडब्लू की बेशकीमती BMW 740 Li भी है, जो करीब 1.38 करोड़ से लेकर 2.46 करोड़ तक के बीच में आती है.
इसके अलावा आपको संजय दत्त के पास ऑडी क्यू 7 कार भी आसानी से देखने को मिल जाएगी. इस ऑडी कार के दाम करीब 80 लाख रुपये हैं.