माधुरी दीक्षित के बड़े बेटे की 10 तस्वीरें, फिल्म इंडस्ट्री से दूर इस बड़ी कंपनी में करता है काम
माधुरी दीक्षित ने 17 अक्टूबर 1999 को डॉ. श्रीराम नेने से शादी की थी और उनके दो बेटे हैं.
आरिन जिनका जन्म 2003 में हुआ, और रयान जिनका जन्म 2005 में हुआ.
एक्ट्रेस के बेटे आरिन और रयान हमेशा से ही फिल्मों की दुनिया से दूर रहते हैं. मां माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की क्वीन होने के बावजूद उन्होंने अपने बच्चों को सिम्पल लाइफ देना पसंद करती है.
आरिन और रयान दोनों ही पढ़ाई में अच्छे हैं. आरिन ने इस साल मई में अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया हैं और रयान अभी कॉलेज में हैं.
आरिन की बात करें तो उन्होनें यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया (USC), लॉस एंजिल्स से कंप्यूटर साइंस और बिजनेस में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
आरिन को डांस और म्यूजिक का शौक है उन्होंने छोटी उम्र से ही कथक और क्लासिकल डांस को ट्राई किया और अपनी मां माधुरी से डांस की बारीकियां सीखीं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि बड़ा बेटा आरिन एप्पल में काम कर रहा है, जहां वो नॉइज कैंसिलेशन से जुड़े प्रोजेक्ट्स में लगा हुआ है.
एक्ट्रेस ने आगे कहा बड़े वाले को कभी भी फिल्मों में आने की इच्छा हुई थी.
लेकिन मुझे लगता है उसका जुनून म्यूजिक है. तो वह अपना म्यूजिक प्रोड्यूस करता है.
उन्होनें आगे कहा, स्कूल में भी उसने संगीत को माइनर और सीएस इंजीनियरिंग को मेजर के रूप में लिया.