Madhuri Dixit ने पति के लिए बदला अपना लाइफस्टाइल, अमेरिका में शादी के बाद सुबह 5:30 बनाती थीं नाश्ता
अस्सी और नब्बे के दशक में माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा के चर्चित अभिनेत्रियों में से एक थीं. 1984 में 'अबोध' से उन्होंने अपना करियर शुरू किया. उनकी लिगेसी ऐसी है कि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं.
बॉलीवुड में माधुरी दीक्षित धक–धक गर्ल के नाम से फेमस हैं. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया और बॉलीवुड में अपने नाम का डंका बजाया.
बॉलीवुड में अपने सफल करियर के बाद उन्होंने डॉक्टर श्रीराम माधवन नेने से 17 अक्टूबर 1999 को सात फेरे ले लिए और अमरीका शिफ्ट हो गईं. इस दौरान फिल्मी पर्दे पर भी एक्ट्रेस को बहुत कम देखा गया.
शादी के बाद वो गृहस्थ जीवन में व्यस्त हो गईं. अभिनेत्री ने बताया कि वो सुबह 5:30 बजे उठकर अपने पति के लिए नाश्ता बनाती थीं.
सिमी ग्रेवाल के चैट शो में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उस दौरान उन्हें सुबह जल्दी उठकर पति के लिए नाश्ता बनाती थीं क्योंकि उन्हें जल्द हॉस्पिटल निकलना होता था. हालांकि उनके ऑफिस जाने के बाद माधुरी फिर सो जाती.
जब एक्ट्रेस से उनके कुकिंग स्किल्स को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा मजेदार जवाब दिया. अदाकारा ने बताया कि वो इंडिया से फिजिकल कुकबुक लेकर गई थीं और इसी से देख कर वो नाश्ता बनाती.
शुरुआती समय में अपने कुकिंग को लेकर उन्होंने मजेदार किस्सा बताया कि मसाला प्रॉन बनाने के दौरान उन्होंने प्रॉन्स को इतना उबाल दिया कि वो रबर जैसा हो गया. दरअसल माधुरी की पता नहीं था कि अमेरिका में जो प्रॉन्स मिलते हैं वो पहले से उबले हुए होते हैं.
कभी–कभी उनकी कुकिंग से वो और उनके पति दोनों को झटका लगता था. हालांकि उनके पति ने कभी इसकी शिकायत नहीं की. शुरुआत में माधुरी दीक्षित को कुकिंग बिलकुल नहीं आती थी लेकिन पति के प्यार में वो मास्टरशेफ तक बन गईं.