सलमान खान को किया था डेट? लिंकअप की खबरों पर Elli Avram ने दिया था जवाब
आशीष चंचलानी के इंस्टाग्राम पोस्ट ने खलबली मचा दी जब उन्होंने पॉपुलर एक्ट्रेस एली अवराम के साथ अपनी तस्वीर शेयर की.
इस तस्वीर में दोनों को रोमांटिक पोज देते हुए देखा गया. इसके बाद से फैंस ये कयास लगा रहे है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी डेटिंग की खबरों को कन्फर्म नहीं किया है.
लेकिन इसके पहले भी एली अवराम सुर्खियों में रह चुकी हैं. दरअसल एक्ट्रेस 2013 में बिग बॉस सीजन 7 का हिस्सा थीं. इस दौरान सलमान खान संग उनके लिंकअप को लेकर कई अफवाह फैली थी.
शो के दौरान उनके और भाईजान के बॉन्ड को लेकर कई सारे सवाल खड़े किए गए. इसके बाद भी अफवाहों का सिलसिला जारी रहा.
बिग बॉस 7 खत्म होने के बाद भी एक्ट्रेस को सलमान खान के फैमिली इवेंट्स में देखा गया. अब इस पर एली ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं था.
उन्होंने भाईजान को सिर्फ एक गाइड और अच्छा दोस्त बताया. इसके साथ ही एली का कहना था कि अगर उनका कोई गॉडफादर भी है तो वो सिर्फ उनके अपने पिता है.
अदाकारा ने बताया कि कई बार भाईजान ने शो में उनकी मदद की जब भी किसी चीज को लेकर कन्फ्यूज्ड थी और उन्होंने बहुत ज्यादा अटेंशन भी दिया. हालांकि वो इन सब अफवाहों को लेकर ज्यादा नहीं सोचती और हंस के टाल देती हैं.
एली अवराम का कहना है कि आज वो जिस मुकाम पर है वो सिर्फ अपनी मेहनत और लगन के वजह से है और इसके पीछे किसी का भी कोई हाथ नहीं है.