बेहद खूबसूरत हैं अजय देवगन की 'बेटी', शाहरुख खान के 'बेटे' पर है क्रश! फोटो के साथ करती थीं ये काम?
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 25 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है. फिल्म में रोशनी वालिया ने एक्टर की फर्जी बेटी की भूमिका निभाई है.
रोशनी का जन्म प्रयागराज में हुआ था, वो महज 22 साल की हैं. एक्ट्रेस के पिता का नाम विपुल वालिया और मां का ना्म स्वीटी वालिया है.
रोशनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान पर क्रश है.
जब रोशनी छोटी थीं तब न्यूजपेपर से आर्यन की फोटो काटकर अपनी अलमारी में लगाती थीं.
महज 7 साल की उम्र में रोशनी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें एक विज्ञापन में काम करने के लिए 7 हजार रुपए मिले थे.
एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि वो 2015 में एक मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थीं, जहां 5 आदमियों ने मिलकर उनके संग बदसलूकी की थी.
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली रोशनी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी महाराणा प्रताप से मिली थी.