Sourav Ganguly के साथ जुड़ चुका है Nagma का नाम, दादा की वाइफ ने गुस्से में उठाया था ये कदम!
क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना नाता है. नवाब पटौदी से लेकर विराट कोहली, जहीर खान, युवराज सिंह और हरभजन सिंह तक. ऐसे कई क्रिकेटर्स मौजूद हैं जिन्होंने अपने समय की सबसे खूबसूरत और नामचीन एक्ट्रेस से शादी की है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम अपने समय की सबसे फेमस एक्ट्रेस नगमा के साथ जुड़ चुका है.
हम बात कर रहे हैं क्रिकेटर सौरभ गांगुली की, जिनके एक्ट्रेस नगमा के साथ अफेयर के चर्चे साल 2000 में जोरों पर थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2003 में दादा का परफॉर्मेंस काफी खराब हो गया था.
ऐसा कहा जाता था कि दादा के खराब परफॉर्मेंस की वजह कोई और नहीं बल्कि नगमा थीं. खबरें तो यहां तक आई थीं कि एक्ट्रेस नगमा क्रिकेटर सौरभ गांगुली से शादी तक करना चाहती थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सौरभ गांगुली की वाइफ डोना रॉय को सौरभ और नगमा के अफेयर का पता चला तो वह काफी गुस्से में आ गई थीं.
हद तो तब हो गई थी कि जब एक बार डोना ने गुस्से में आकर नगमा पर हाथ तक उठा दिया था. कहते हैं क्रिकेट में खराब होते परफॉर्मेंस और घर में बढ़ती कलह के चलते दादा और नगमा के बीच ब्रेकअप हो गया था.