Amrita Singh से लेकर Neena Gupta तक, इन बॉलीवुड हसीनाओं का रह चुका है क्रिकेटर्स के साथ अफेयर
नगमा-सौरभ गांगुली: साल 2000 में नगमा और टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली के अफेयर की भी खूब खबरें आती थीं. हालांकि, सौरभ और नगना दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कभी मीडिया से कोई बात नहीं की.
रवि शास्त्री-अमृता सिंह: एक समय था जब अमृता और रवि शास्त्री के प्यार के चर्चे हर तरफ थे. उस वक्त रवि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे और अमृता बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक. हालांकि ये रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं सका.
इमरान खान-जीनत अमान: पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान और मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान का नाम भी 80 के दशक में खूब सुर्खियों में था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीनत अमान की इमरान से पहली मुलाकात पाकिस्तान में ही हुई थी और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे लेकिन जीनत और इमरान के रिश्ते ने भी कुछ ही समय में दम तोड़ दिया था.
युवराज सिंह-किम शर्मा: एक वक्त था जब युवराज और किम एक दूसरे के प्यार में गिरफ्तार थे. इतना ही नहीं दोनों की शादी की खबरें भी मीडिया में आती रहती थीं, लेकिन अचानक किम और युवराज के ब्रेकअप ने हर किसी को हैरान कर दिया था.
नीना गुप्ता-विवियन रिचर्ड्स: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता को वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के रिश्ते को लेकर भी मीडिया में खूब खबरें आईं. 80 के दशक में जब विवियन की टीम भारत आई तभी दोनों की पहली मुलाकात हुई और प्यार हो गया. नीना और विवियन की एक बेटी है जिसका नाम मसाबा गुप्ता है. हालांकि दोनों ने कभी शादी नहीं की.