BJP से दूसरी बार प्रत्याशी बने Ravi Kishan के पास इतनी दौलत, कलेक्शन में शामिल हैं कई लग्जरी कारें
रवि किशन ने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी ने रवि किशन को गोरखपुर लोकसभा सीट से दूसरी बार प्रत्याशी बनाया है.
रवि किशन ने नामांकन भरने के दौरान अपने एफिडेविट में अपनी संपत्ति का लेखा-जोखा दिया है. उन्होंने इसमें क्या-क्या बताया है. आज हम आपको उसके बारे में बताने जा रहे हैं.
इस हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं. उनके कलेक्शन में टोयोटा इनोवा, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू एक्स 5, जैगुआर फेपस, स्ट्रीट बॉब (मोटरबाइक), फॉर्च्युनर शामिल हैं.
इसके अलावा रवि किशन कई घर और बंगलो के भी मालिक हैं. उनके पास गोरखपुर से लेकर मुंबई तक में कई अपार्टमेंट और घर हैं.
रवि किशन की प्रॉपर्टी की कीमत भी करोड़ों में है.
वहीं एक्टर की संपत्ति की बात करें तो रवि किशन के पास सोना, सेविंग स्कीम्स और म्युचुअल फंड्स और बचत खातों को मिलाकर 14 करोड़ 96 लाख 92 हजार रुपये की संपत्ति है.
इसके अलावा उनकी पत्नी के पास इसुजू मोटर जैसी कार और इनवेस्टमेंट मिलाकर 81 लाख 92 हजार रुपये की संपत्ति है.