Ae Dil Hai Mushkil: करण जौहर ने शेयर कीं फिल्म से जुड़ी अनदेखी तस्वीरें, रणबीर कपूर के बारे में भी वो कह दिया जो कभी नहीं कहा था
करण जौहर ने 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के दौरान की तमाम तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं और लंबा चौड़ा कैप्शन भी दिया है.
करण जौहर की ये फिल्म 2016 में 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था.
अब फिल्म मेकर ने अपनी इस फिल्म की खासियत को बताया है. साथ ही ये भी शेयर किया है कि ये फिल्म उनके लिए कितनी स्पेशल है.
करण ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- ऐ दिल है मुश्किल फिल्म मेरे लिए हमेशा पर्सनल रहेगी. इस फिल्म की शूटिंग का एक्सपीरियंस मेरे लिए अब तक के सबसे अच्छे एक्सपीरियंस में से एक रहा है.
करण ने आगे फिल्म के स्टारकास्ट यानी रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या शर्मा की भी तारीफ की. फिल्म मेकर ने लिखा कि- इस फिल्म से मुझे रणबीर को जानने का मौका मिला. उसने कभी भी अपने होमवर्क और मेहनत को किसी के सामने शोऑफ नहीं किया.
रणबीर और अनुष्का ने अपने किरदारों को बहुत भी बखूबी से निभाया. अनुष्का बहुत साफ दिल की हैं. उन्होंने बहुत ही अच्छा काम किया.
करण ने लिखा कि वो हमेशा से ऐश्वर्या राय के साथ काम करना चाहते हैं. ये मौका उन्हें इस फिल्म के जरिए मिला. करण ने लिखा- ऐश्वर्या ने सबा के किरदार को बहुत ही खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा. मैं एक बड़ी सी स्माइल के साथ फिल्म की शूटिंग को याद करता हूं.
करण ने आगे फिल्म के म्यूजिक की भी तारीफ की है. साथ ही अपने नोट को खत्म करते हुए फिल्म मेकर ने लिखा- फिल्म इस फिल्म के जिक्र का जुबान पर स्वाद रखना