कृति सेनन की बहन नूपुर और सिंगर स्टेबिन बेन उदयपुर में इस दिन लेंगे सात फेरे
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की रिश्ते की खबर ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींचा है. इन दिनों ये सेलिब्रिटी कपल अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और फैंस भी दोनों के लाइफ अपडेट जानने के लिए बेताब हैं.
बीते दिनों खबर सामने आई कि ये सेलिब्रिटी कपल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाला है. इसके बाद से ही फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं है. एक के बाद एक कई रिपोर्ट्स में दोनों की शादी की डेट का जिक्र किया लेकिन किसी भी सही से पुष्टि नहीं हुई जिससे फैंस के बीच कन्फ्यूजन और भी बढ़ गया.
अब फाइनली दोनों के शादी की डेट की ऑफिशियल कंफर्मेशन आ चुकी है. पिंकविला ने हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि नूपुर सेनन और स्टेबिन उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग प्लान कर रहे हैं और ये शादी की फेस्टिविटीज तीन तक चलने वाली है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों परिवारों ने कपल की शादी की डेट 11 जनवरी को फिक्स की है. सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बात करते हुए इस बात की कंफर्मेशन दी कि उदयपुर में 11 जनवरी को ये कपल सात फेरे लेगा और शादी का ये इवेंट तीन दिन तक चलने वाला है
इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी दावा किया कि सून टू बी मैरिड कपल अपनी शादी को इंटीमेट ही रखना चाहते हैं. परिवार वालों और क्लोज फ्रेंड्स के साथ ही ये वेडिंग प्लान की जा रही है. इस वजह से टाइट सिक्योरिटी का भी बंदोबस्त किया गया है ताकि भीड़ पर कंट्रोल किया जा सके.
लेकिन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन अपने इंडस्ट्री के बाकी दोस्तों के लिए मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी प्लान कर रहे हैं. पिंकविला के रिपोर्ट के मुताबिक 13 जनवरी को ये रिसेप्शन पार्टी मुंबई में ऑर्गनाइज की जाएगी जहां इस कपल के इंडस्ट्री फ्रेंड्स भी इनवाइटेड होंगे.
हालांकि नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने खुद अपने इस स्पेशल डे को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन साथ में कम ही स्पॉट किए जाते हैं. बता दें, जहां नूपुर सेनन को 2019 में अक्षय कुमार के म्यूजिक एलबम 'फिलहाल' से पॉपुलैरिटी मिली तो वहीं सिंगर स्टेबिन बेन भी अपने यूनिक आवाज के लिए जाने जाते हैं.