'मैं मुक्का मारूं या किस करूं...' कपिल शर्मा संग काम करने पर बोलीं त्रिधा चौधरी
एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी इन दिनों अपनी नई फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं-2' को लेकर लाइमलाइट में हैं. हिंदी, तमिल और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी त्रिधा इस बार कॉमेडी ज़ोन में नजर आ रही हैं. फिल्म रिलीज़ होने के बाद उन्होंने अपने रोल, सेट एक्सपीरियंस और खास तौर पर कपिल शर्मा के बारे में खुलकर बातचीत की.
त्रिधा ने बताया कि एक्टर वही रोल चुनते हैं जिसकी स्क्रिप्ट उन्हें स्ट्रॉन्ग लगती है. ‘आश्रम’ में बबीता जैसे बोल्ड रोल के बाद उन्हें सिर्फ बोल्ड ऑफर मिल रहे थे, लेकिन वह टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थीं. उन्होंने स्माइल करते हुए कहा कि चाहे मैं मुक्का मारूं या किस करूं, आखिर में ये सब एक्टिंग ही है.
फिल्म में वह मीरा का रोल प्ले कर रही हैं, जो एनर्जी से भरा हुआ कैरेक्टर है. त्रिधा ने माना कि कॉमेडी करना सुपर आसान दिखता है, लेकिन असल में ये काफी मुश्किल होता है.
सीन की टाइमिंग, एक्सप्रेशन, नर्वसनेस और इमोशन्स को बैलेंस करना पड़ता है.उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले कभी कॉमेडी नहीं की थी, इसलिए ये उनके लिए एक बड़ा लर्निंग एक्सपीरियंस रहा.
स्क्रिप्ट के बारे में उन्होंने बताया कि मीरा का किरदार फिल्म के लिए काफी इंपॉर्टेंट है. कई लोग उनसे पूछते थे कि जब फिल्म में चार हीरोइंस हैं तो उन्होंने ये फिल्म क्यों की.
लेकिन त्रिधा का कहना है कि अब टाइम बदल गया है, हीरोइन कितनी हैं इससे ज्यादा मायने रखता है कि किरदार कितना स्ट्रॉन्ग और इंटरेस्टिंग है.
उन्होंने ये भी माना कि मीरा का नेचर उनकी रियल लाइफ से मिलता-जुलता है. जैसे मीरा फुल ऑफ फन और जॉली है, वैसे ही त्रिधा ऑफ-स्क्रीन भी काफी जॉली हैं. मीरा का रोल उन्हें एक्सप्रेसिव होने का मौका देता है, जबकि उन्हें अक्सर सीरियस रहने की एडवाइस मिलती रहती थी.
फिल्म में मल्टी-एक्ट्रेस कास्ट होने की वजह से सेट पर कई बार नर्वसनेस होती थी, लेकिन बाकी एक्ट्रेसेस ने उन्हें पूरा सपोर्ट दिया.रिहर्सल टफ था, लेकिन टीमवर्क ने चीजें आसान बना दीं.
कपिल शर्मा संग काम का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए त्रिधा ने बताया कि कपिल बेहद फन-लविंग हैं.
त्रिधा ने हंसी में कहा कि कपिल इतना मस्ती कर रहे थे कि जो डांस स्टेप उनके लिए थे ही नहीं, वो भी फाइनल कट में आ गए.
कुल मिलाकर त्रिधा ने कहा कि कपिल के साथ काम करना उनके लिए एक पॉजिटिव और मेमरेबल जर्नी रही. फिल्म रिलीज के बाद फैंस त्रिधा के इस नए अवतार और कपिल के कॉमिक चार्म को खूब एंजॉय कर रहे हैं.