राखी सावंत की 10 तस्वीरें, परदेसिया गाने से अब तक कितना बदल गईं ड्रामा क्वीन
राखी सावंत ने 1997 में फिल्म 'अग्निचक्र' से डेब्यू किया, तब उनका नाम नीरू भेड़ा से बदलकर रूही सावंत रखा गया था. शुरुआती दिनों में उन्हें छोटे रोल और कास्टिंग काउच जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
उनकी किस्मत तब चमकी जब 2003 में 'मोहब्बत है मिर्ची' और 2004 में 'परदेसिया' म्यूजिक वीडियो जैसे गानों में उनके आइटम डांस ने धूम मचा दी. 'परदेसिया' जिसने उन्हें स्टारडम दिलाया, वह एक बेहतरीन डांसर के रूप में उभरीं.
उस समय राखी काफी स्लिम और खूबसूरत दिखती थीं, अपने डांस मूव्स से दर्शकों को दीवाना बनाती थीं.
इसके बाद 2006 में 'बिग बॉस 1' के पहले सीज़न में आने से वो घर-घर की पहचान बन गईं. और बाद में 'बिग बॉस 14' और 'बिग बॉस 15' में भी चैलेंजर और फाइनलिस्ट के रूप में लौटीं.
बिग बॉस में आने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ी, लेकिन ड्रामा क्वीन वाली इमेज और गहरी हुई, जिसमें उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही.
बता दें राखी 'परदेसिया' गाने से अब तक काफी बदल गई हैं, उनकी तस्वीरों में उनका लुक, स्टाइल और कॉन्फिडेंस दिखता है, जो उनके शुरुआती दिनों से काफी अलग है.
समय के साथ राखी ने कई कॉस्मेटिक सर्जरी भी करवाईं, जिससे उनके चेहरे और फिगर में काफी बदलाव आया, जो उनकी नई तस्वीरों में दिखता है.
जहां राखी आइटम गानों से पहचानी जाती थीं, वहीं अब वो अपने नए रोमांटिक गानों, फैशन सेंस और बयानों से चर्चा में रहती हैं.
अभी वो अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं. उनके हालिया म्यूजिक वीडियो 'जरूरत' के प्रमोशन्स में उनका बोल्ड और फैशनेबल अंदाज देखा गया, जिसमें वो अलग-अलग तरह के आउटफिट्स और एक्सेसरीज के साथ नजर आईं.
अब वह सिर्फ आइटम गर्ल नहीं, बल्कि एक 'फैशन आइकन' और 'ड्रामा क्वीन' के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं, जो हर इवेंट में अपने लुक से ध्यान खींचती हैं.