रोमांस को मिलेगा नया ट्विस्ट, 2026 में राम चरण-श्रीलीला से अनन्या-लक्ष्य तक छाएंगी नई जोड़ियां
कार्तिक आर्यन के इंटेंस चार्म और श्रीलीला की एनर्जी वाली ये जोड़ी, न सिर्फ मास ऑडियंस के लिए बनी हाई-एनर्जी जोड़ी है, बल्कि म्यूजिकल और विजुअल ट्रीट को ब्लॉकबस्टर बनाने का दम भी रखती है.दोनों जल्द अनुराग बसु की फिल्म तू मेरी जिन्दगी है में नजर आने वाले हैं.
फिल्म 'पेड्डी' में राम चरण के करिश्माई अवतार और जाह्नवी की सॉफ्ट ग्रेस को अगर नॉर्थ और साउथ सिनेमा का दमदार संगम कहें तो गलत नहीं होगा. ऐसे में यह जोड़ी साल 2026 की सबसे मोस्ट अवेटेड जोड़ियों में शामिल हो चुकी है.
भावनाओं, गहराई और यंग एनर्जी से भरपूर यह जोड़ी कहानी में रची बसी फिल्म 'दो दीवाने शहर में' में खूब जंचेगी, ऐसी चर्चा है क्योंकि ये दोनों कलाकार अपने किरदारों में सच्चाई लाने के लिए जाने जाते हैं. हालांकि फिल्म के पोस्टर और एनिमेटेड टीजर को देखकर इस बात पर लोगों का भरोसा और बढ़ गया है.
आयुष्मान खुराना और सारा अली खान की जोड़ी साल 2026 की सबसे इंप्रेसिव और मोस्ट अवेटेड जोड़ियों में से एक है, क्योंकि आयुष्मान का पैशन और सारा का चुलबुला, लेकिन इमोशनल अंदाज, कहानी को मजेदार और दिल से जुड़ा बनाती है. दोनों जल्द इस साल पति पत्नी और वो पार्ट 2 में एक साथ नजर आएंगे.
जेन-जी को ध्यान में रखकर बनाई जा रही फिल्म 'चांद मेरा दिल' की कहानी को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य और अनन्या पांडे की फ्रेश और यंग जोड़ी को फिल्मकार पहली बार पर्दे पर लाने जा रहे हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि लक्ष्य की इंटेंसिटी और अनन्या की मॉडर्न एज वाली नई उम्र की ये फ्रेश लव स्टोरीज के लिए कितना सही तालमेल बनाती है.
क्राफ्ट और वर्सेटिलिटी की पावर-पैक जोड़ी माने जा रहे सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी पहली बार 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' में नजर आने वाले हैं.
उम्मीद की जा रही है कि सिद्धांत का अनप्रेडिक्टेबल अंदाज और वामिका के गहरे इमोशनल एक्सप्रेशन्स मिलकर एक शांत लेकिन बेहद असरदार केमिस्ट्री बनाएंगे.