संजय कपूर और अभिषेक बच्चन से पहले इस एक्टर संग होने वाली थी करिश्मा की शादी? नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी की थी. हालांकि, 2016 में एक्ट्रेस ने संजय से तलाक ले लिया था.
संजय कपूर संग शादी से पहले करिश्मा ने अभिषेक बच्चन संग सगाई की थी. जल्द ही दोनों की शादी भी होने वाली थी.
हालांकि, शादी से पहले ही इस रिश्ते का अंत हो गया. इस रिश्ते के टूटने के पीछे आखिर क्या वजह थी, ऑफिशियल तौर पर उस के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अभिषेक बच्चन से पहले भी करिश्मा का रिश्ता एक और एक्टर के संग जुड़ने वाला था. लेकिन, एक्ट्रेस की मां बबीता की वजह से ये रिश्ता नहीं हो पाय़ा.
अभिषेक बच्चन संग टूटी सगाई का जख्म भरने के लिए करिश्मा ने की थी संजय कपूर संग शादी? सच्चाई का हुआ खुलासा
रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक से पहले करिश्मा के रिश्ते की बात विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना से चल रही थी.
करिश्मा के पिता रणधीर कपूर को ये रिश्ता काफी पसंद था. लेकिन, शायद एक्ट्रेस की मां बबीता को ये रिश्ता रास नहीं आया. बबीता नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी उस दौरान अपने करियर से समझौता करे. ऐसे में रिश्ते की बात चली तो जरूर लेकिन मुकम्मल नहीं हो पाई.