जहां संजय ने ली विदेश से डिग्री तो करिश्मा हैं स्कूल ड्रॉपआउट, जानिए क्या है दोनों की क्वालीफिकेशन
करिश्मा कपूर और उनके एक्स हसबैंड संजय बॉलिवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक थे. दोनों की शादी 2003 में बड़ी धूम–धाम से हुई. लेकिन 11 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
इसके बाद शुरू हुआ आरोपों का दौर. दोनों ने एक दूसरे पर खूब आरोप लगाए. इन आरोपों के बावजूद इस सच को नकारा नहीं जा सकता है कि दोनों ही अपने–अपने काम में माहिर रहे.
करिश्मा कपूर 90 के दशक की बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार थीं. उनकी राजा हिन्दुस्तानी, दिल तो पागल है जैसी फिल्मों सुपरहिट रहीं. अपने करियर में उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया.
करिश्मा कपूर के एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की बात करें तो उन्होंने 8वीं के बाद फिल्मों में करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी. बहुत ही कम उम्र में ही उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते वो स्टार बन गईं
वहीं संजय कपूर के एजुकेशनल बैकग्राउंड पर बात करें तो उन्होंने देश–विदेश से पढ़ाई कर रखी थी. अपनी स्कूली पढ़ाई उन्होंने उत्तराखंड और मुंबई से पूरी की.
इसके बाद उन्होंने बकिंघम यूनिवर्सिटी से बैचलर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली थी. इसके अलावा उन्होंने लंदन से कॉरपोरेट स्ट्रेटजी और एचआर में बीबीए किया.
इसके बाद उन्होंने MIT और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से प्रेस्टीजियस एग्जीक्यूटिव कोर्स भी किया. अपने पिता के बाद उन्होंने अपनी कंपनी का कार्यभार संभाला.