Karan Johar से लेकर Ekta Kapoor तक, वो सितारे जो बिना शादी किए ही बन गए पेरेंट्स
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने साल 2017 में सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वा बच्चों यश और रुही का स्वागत किया.फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ ये अच्छे पिता भी हैं
मिस वर्ल्ड रह चुकीं सुष्मिता सेन ने 24 साल की उम्र में अपनी बड़ी बेटी रेनी को गोद लिया था. उसके बाद साल 2010 में उन्होंने छोटी बच्ची अलीजे को गोद लिया. सिंगल मदर होते हुए भी इन्होंने अपनी बेटियों की परवरिश में कमी नहीं रखी.
बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर ने 2016 में सरोगेसी के जरिए अपने बेटे लक्ष्य का स्वागत किया था. ये भी उन सेलेब्स में से हैं जिन्होंने अब तक शादी नहीं की.
भाई तुषार कपूर की तरह बहन एकता कपूर ने भी 2019 में सरोगेसी का सहारा लिया था. एकता अक्सर ही अपने बेटे के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
साक्षी तंवर ने साल 2018 में अपनी बेटी दित्या को अडॉप्ट किया था. दित्या संग एक तस्वीर शेयर करके उन्होंने ये खुशी सबके साथ बांटी थी.
साउथ इंडियन एक्ट्रेस शोभना चंद्रकुमार ने साल 2010 में एक बच्ची को गोद लेने का फैसला किया. इनकी बेटी का नाम अनंथा है, जिसे वो बेहद प्यार करती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकार होने के साथ एक अच्छी मां भी हैं. इन्होंने अकेले ही अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की जिम्मेदारी उठाई है. आज पूरी दुनिया इस मां-बेटी की जोड़ी को जानती है.