अनन्या पांडे से रिहाना तक, ‘लाबुबू डॉल’ की दीवानी हैं ये एक्ट्रेसेस, जानिए ये क्या बला है और क्यों कर रही है ट्रेंड?
लाबुबू डॉल तब ट्रेंड में आई थी जब दुआ लीप ने इसके साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी. अजबी सी दिखने वाली इस गुड़िया के साथ जब दुआ नजर आई. तो दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
इसके बाद कई बार सिंगर इस डॉल को अपने पर्स में रखे हुए भी स्पॉट हो चुकी हैं. तभी से ये चर्चा का विषय बनी हुई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस डॉल का डिजाइन नॉर्डिक पौराणिक कथाओं से प्रेरित है.
लाबूबू डॉल को हांगकांग के एक डिजाइनर कासिंग लुंग ने बनाया था. फिर इसका लाइसेंस चीन की खिलौना कंपनी पॉप मार्ट को मिला. तब ये मार्केट में आई और आते ही ट्रेंड होने लगी.
इनके अलावा रिहाना की भी लाबुबू डॉल फेवरेट है. वो भी हर वक्त इसे अपने पर्स में रखते हैं. उनकी ये फोटोज भी खूब वायरल हुई थी.
एक्ट्रेस सेलेना गोमेज भी लाबुबू डॉल के साथ नजर आ चुकी हैं. जब उन्होंने इसे पहली बार देखा तो एक्ट्रेस भी इसे हाथ में लेकर काफी खुश नजर आई थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी एक बार इंस्टा स्टोरी पर इस डॉल के साथ फोटोज शेयर कर चुकी हैं. अब ये एक्ट्रेस की फेवरेट बन गई हैं.
कई बार अनन्या लाबुबू के साथ एयरपोर्ट पर भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने इस अपने चाबी का छल्ला बनाया हुआ है.