'पापा हम इस दुनिया में कैसे आए', बच्चों के इस सवाल का क्या जवाब देते हैं करण जौहर? खुद बताया
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 15 Jun 2025 04:15 PM (IST)
1
करण जौहर ने साल 2017 में सेरोगेसी के जरिए दो बच्चों यश और रूही के पिता बने.
2
ऑडिबल ऐप पर करण के अपने लेटेस्ट पॉडकास्ट लाइव योर बेस्ट विथ करण जौहर पर फादर्स डे पर अपना मैसेज शेयर किया.
3
करण ने बताया कि अब उनके बच्चे 8 साल के हो चुके हैं और सवाल करने लगे हैं कि वो इस दुनिया में कैसे आए.
4
करण उन्हें जवाब में बताते हैं कि तुम दादा के दिल से आए हो, लेकिन अब वो सच बताने की जिम्मेदारी महसूस करते हैं.
5
करण ने माना कि सिंगल डैड बनकर बच्चों की पैरेंटिंग अकेले करना इतना भी आसान नहीं था.
6
उन्होंने आगे बताया कि एक सिंगल पैरेंट बनने के बाट उनकी सोच और इमोशन्स में काफी बदलाव आए.
7
करण जौहर ने बॉलीवुड की मॉम्स फराह खान, गौरी खान, श्वेता बच्चन जैसे इक्जाम्पल देते हुए उनके सपोर्ट को लेकर उन्हें थैंक्स भी कहा.