डिनर डेट पर हुई स्पॉट कृति सेनन, बहन नूपुर के साथ दिखे रूमर्ड बॉयफ्रेंड
बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में अपनी बहन नूपुर के साथ बांद्रा के रेस्टोरेंट में एक डिनर डेट पर स्पॉट हुई.
सेनन सिस्टर्स के साथ नूपुर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन भी अपने कूल अंदाज में नजर आए.
डिनर डेट पर कृति ने डार्क ब्लू कलर की हाई नेक स्लीवलेस टॉप के साथ प्लिटेड स्कर्ट में नजर आई. साथ ही एक छोटे हैंडबैग के साथ स्टाइल किया.
नूपुर ने पोलका डॉट्स की वी-नेकलाइन वाली टॉप के साथ डार्क ब्लू जींस पहनी हुई थी और उन्होंने भी अपने लूक को एक स्टाइलिश हैंडबैग के साथ कंप्लीट किया.
सेनन सिस्टर्स के साथ पहुंचे स्टेबिन ने ब्लैक आउटफिट में पहुंचे थे. इस लूक में स्टेबिन बेहद हैंडसम नजर आए.
तीनों का कूल और कैजुअल अंदाज़ पैपराज़ी को खूब पसंद आया, पैपराजी को देखकर तीनों ने कैमरे पर अलग-अलग अंदाज में पोजेज भी दिए.
सोशल मीडिया पर अब इस डिनर डेट की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. वहीं नूपुर और स्टेबिन के रिलेशन को लेकर अफवाहें और तेज हो गई.