12 साल की उम्र में सनी देओल ने की ऐसी हरकत, पिता धर्मेंद्र ने जमकर की धुनाई..जानिए पूरा किस्सा
बहुत लोग जानते हैं कि अब शांत और शर्मीले नजर आने वाले सनी देओल बचपन में काफी मस्तीखोर होते थे. ऐसे में एक बार शरारत करना सनी देओल को इस कदर भारी पड़ गया था कि धर्मेंद्र ने उनकी जमकर धुनाई कर दी थी. नीचे जानिए क्या है पूरा किस्सा.
दरअसल ये किस्सा तब का है जब सनी सिर्फ 12 साल के थे. बचपन में उन्हें कार चलाने को काफी शौक था. लेकिन उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं थी. इसलिए जब घर के लोग दिन में सो जाते थे तो सनी अपने दोस्त के साथ गैराज से कार को धकेल कर सड़क पर ले आते थे.
इसके बाद सनी उस कार से मुंबई की सड़कों पर खूब चक्कर लगाते थे. लेकिन सनी की ये चालाकी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और एक दिन उनके राज से पर्दा हट गया.
जैसे ही ये बात एक्टर के पिता धर्मेंद्र को पता चली तो वो गुस्से से इतने आगबबूला हो गए कि उनकी जमकर पिटाई कर डाली. इस बात का खुलासा सनी ने खुद नेशनल टीवी पर किया था.
इसके अलावा धर्मेंद्र ने तब भी सनी देओल की खूब पिटाई की थी. जब उन्होंने अपने खेल वाली बंदूक से घर के सारे शीशे तोड़ डाले थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ थिएटर्स में धांसू कमाई कर रही है. फिल्म ने अभी तक 250 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. अब वो जल्द ही पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल के साथ फिल्म ‘अपने 2’ में नजर आने वाले हैं.