साउथ स्टार Vijay Deverakonda को अपने स्वयंवर में बिल्कुल नहीं चाहतीं Janhvi Kapoor, एक्ट्रेस ने बताई ये वजह
जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सभी की निगाहें जाह्नवी कपूर पर टिकी हैं. फैंस उन्हें इस थ्रिलर फिल्म में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसमें जाह्नवी सनी कौशल के अपोजिट नजर आएंगी. ट्रेलर काफी एंटरटेनिंग है और फैंस इस मिस्ट्री के खुलासे के लिए सांस रोककर इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं.
वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने ये कहते हुए ध्यान खींचा कि विजय देवरकोंडा 'प्रैक्टिकली मैरिड' हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने ये भी क्लियर किया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था.
कॉफ़ी विद करण 7 एपिसोड में से एक के दौरान, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने विजय को चीज प्लेटर कर था.फिलहाल चर्चा है कि 'लाइगर' स्टार रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों स्टार्स ने इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है, लेकिन फैंस का मानना है कि वो सिर्फ दोस्त से बढ़कर हैं. वहीं जब जाह्नवी ने विजय को 'प्रैक्टिकली मैरिड' कहा, तो फैंस को लगा था कि विजय के रश्मिका को डेट करने की खबर कंफर्म हो गई है.
द टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, जब जाह्नवी से पूछा गया कि उन्होंने विजय के बारे में ऐसा क्यों कहा था तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि उनका फ़िल्टर ऑन नहीं था और, सवाल यह था कि अगर आपका स्वयंवर होता तो आप किसे चुनेंगी? मेरे जवाब से मेरा मतलब यह था कि विजय हमारे सर्कल में नहीं है और हम ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं, इसलिए इसकी संभावना नहीं है.”
बता दें कि ये कंफ्यूजन तब शुरू हुई थी जब जाह्नवी को एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री के तीन एक्टर के नाम बताने के लिए कहा गया था, जो उनके स्वयंवर में होंगे.
इस पर एक्ट्रेस ने आदित्य रॉय कपूर का नाम लेकर जवाब दिया, लेकिन फिर कहा कि बाकी सभी शादीशुदा हैं. इटरव्यू लेने वाले विजय का नाम सजेस्ट किया तो जाह्नवी ने कहा था कि वह प्रैक्टिकली मैरिड हैं, और इसलिए वह डिस्कवालिफाई हैं. इसके बाद से ही फैंस विजय और रश्मिका के रिश्ते को लेकर और भी कयास लगाने लगे थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर सनी कौशल के साथ अपनी फिल्म 'मिली' की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वह वरुण धवन के साथ 'बवाल' में भी नजर आएंगी. ये फिल्म नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर नितेश तिवारी बना रहे हैं. नितेश इससे पहले दंगल और छिछोरे का भी डायरेक्शन कर चुके हैं. जाह्नवी राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में भी नजर आएंगी.