Janhvi Kapoor Pics : हैकिससे इंस्पायर्ड हैं जाह्नवी कपूर का हैलोवीन पार्टी लुक, एक्ट्रेस ने ख़ुद शेयर कर दी तस्वीर
साल 2022 के हैलोवीन पार्टी में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) से लेकर नव्या नवेली नंदा और आर्यन खान समेत कई स्टारकिड्स पहुंचे. इन सितारों की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर अपने लुक से खलबली मचा दी. वहीं जाह्नवी कपूर का अवतार देखने लायक रहा.
ब्लैक ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में जाह्नवी कपूर डीवा लग रही थीं. जब उनकी तस्वीरें सामने आईं तो फैंस उनपर से अपनी नजरें नहीं हटा सके.
हैलोवीन पार्टी में जाह्नवी कपूर ब्लैक कलर की ड्रेस में पहुंचीं. ओपन स्ट्रेट हेयर्स और स्मोकी आईज से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया.
इस पार्टी में सभी सितारे और स्टारकिड्स का लुक किसी न किसी से इंस्पायर्ड देखा गया. हालांकि, जाह्नवी ने ये लुक किससे प्रेरणा लेकर कैरी किया ये शायद ही कोई जानता होगा.
बताते चलें कि, जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'द एडम्ल फैमिली' की एक फेमस फिक्शनल कैरेक्टर से इंस्पायर होकर अपना ये लुक कैरी किया था.
जाह्ववी कपूर ने अपने खास दोस्त और फेमस सोशलाइट ओरहान अवत्रामणि (Orhan Awatramani) की पार्टी में खूब समा बांधा.
दिवाली के जश्न के बाद बॉलीवुड सेलेब्स हैलोवीन पार्टी का खूब मजा लेते दिखाई दिए.