Jaya Bachchan से लेकर Alia Bhatt तक, पीरियड्स और बॉडी शेमिंग पर खुलकर बोलीं ये एक्ट्रेसेस, शेयर किए हैरान कर देने वाले किस्से
जया बच्चन - जया बच्चन अक्सर अपने रूखे स्वभाव को लेकर सुर्खियों में रहती हैं वाबजूद इसके वो हर जगह अपनी बात बेबाकी से रखती हैं. एक बार उन्होंने पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि, ‘पहले के जमाने में आउटडोर शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस को वैनिटी वैन नहीं मिलती थी. ऐसे में हमें झाड़ियों के पीछे सैनिटरी पैड बदलना पड़ता था. उनके इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.’
सोनम कपूर - सोनम कपूर ने पैडमैन के प्रमोशन के दौरान अपने पहले पीरियड के बारे में बात की थी. सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया था कि, जब वो 15 साल की थी तो उन्हें पहली बार पीरियड हुए थे. साथ ही उन्होंने PCOS एक्सपीरियंस भी फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं.
राधिका आप्टे - राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में ये बताया था कि, ‘एक बड़े तेलुगु एक्टर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. जिसके बाद उन्होंने एक्टर को एक थप्पड़ भी मारा.’
अनन्या पांडे – एक्ट्रेस अनन्या पांडे को अक्सर बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता है. उन्होंने इसपर बात करते हुए एक बार कहा था कि, ‘लोगों ने कई बार उन्हें फ्लैट चेस्ट कहा है. साथ ही इंडस्ट्री में एंट्री करने के दौरान उनको ये सलाह भी दी गई थी कि, थोड़ा वजन बढ़ा लो, शरीर को थोड़ा सा भर लो.’
आलिया कश्यप – अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अपने बोल्ड लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं. उन्होंने भी एक बार सेक्स के बाद होने वाली ब्लीडिंग के बारे में खुलकर बात की थी. उनके इस बयान ने भी सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचाया था.
आलिया भट्ट – आलिया भट्ट ने कई बार ये बताया है कि, उन्होंने वक्त-वक्त पर कैजुअल सेक्सिज्म का सामना किया है. उन्होंने कहा कि, ‘’महिलाओं से बहुत कुछ छुपाने को कहा जाता है. ब्रा छुपाने को कहा जाता है. क्यों छिपाएं? ये कपड़े हैं और महिलाओं को अच्छे से पता है उन्हें कब और क्या छुपाना है.
दीपिका पादुकोण - दीपिका पादुकोण एक बार करण जौहर के शो में पहुंची थीं. जहां उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर को कपूर कंडोम एंडोर्समेंट करने की सलाह भी दी थी.