Bollywood Tallest Actress: दीपिका-सुष्मिता नहीं बॉलीवुड में ये हीरोइन है सबसे ज्यादा लंबी, हाइट जानकर दांतो तले दबा लेंगे उंगली
सुष्मिता सेन - लिस्ट का सबसे पहला नाम है मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकीं सुष्मिता सेन. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के अलावा हाइट के लिए भी जानी जाती हैं. बता दें कि सुष्मिता हाइट करीब 5 फुट 9.5 इंच है.
दीपिका पादुकोण - इसके बाद लिस्ट में शामिल हैं बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण. दीपिका अपनी हाइट के वजह से अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. दीपिका की हाइट 5 फुट 9 इंच है.
नर्गिस फाखरी - इस लिस्ट में ‘रॉकस्टार’ फेम नर्गिस फाखरी का नाम भी शामिल है. नर्गिस की हाइट करीब 5 फुट 8.8 इंच है.
अनुष्का शर्मा - एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपनी फिल्मों और लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बता दें कि अनुष्का की हाइट करीब 5 फुट 9 इंट है.
युक्ता मुखी - इसके बाद लिस्ट में शामिल है एक्ट्रेस युक्ता मुखी. आपको जानकर हैरानी होगी कि, इन हीरोइनों में सबसे ज्यादा हाइट युक्ता की है. उनकी हाइट करीब 6 फुट 1 इंच है.
कृति सेनन- कृति सेनन अब बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. कृति की भी हाइट फैंस को काफी पसंद है. उनकी हाइट 5 फुट 10 इंच है.