पर्दे के 'सिकंदर' रहे Aamir Khan से पर्सनल लाइफ में यहां हुई चूक, जिंदगी को लेकर अब मानी ये बात
बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान किसी भी फिल्म का चुनाव बहुत ही सोच समझ कर करते हैं. उनका फिल्मी करियर जितना सफल रहा है, उतनी ही मुश्किलें उनके निजी जिंदगी में रहीं. हाल ही में एक्टर ने अपने पर्सनल लाइफ पर खुलकर बातचीत की है.
आमिर खान अपने स्ट्रगल पीरियड के समय ही शादी जैसी बड़ी जिम्मेदारी से बंध गए थे. हालांकि, फिल्मों में ध्यान देने के चलते वह ज्यादा वक्त परिवार को नहीं दे सके. अब सालों बाद आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लेने और परिवार के साथ वक्त बिताने की बात कही है.
आमिर खान ने खुलकर ये बात मानी कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभाया और आज वो समय लौटकर नहीं आएगा.
उन्होंने माना कि जब उनकी बेटी आयरा छोटी थीं और उन्हें सबसे ज्यादा अपने पिता की जरूरत थी तब वो उसके साथ नहीं थे बल्कि फिल्मों में बिजी थे.
आमिर खान ने दो शादियां की थीं. पहली शादी उन्होंने महज 18 साल की उम्र में अपने पसंद से की थी.
आमिर की पहली पत्नी का नाम था रीना दत्ता, जिनसे उनके दो बच्चे आयरा और जुनैद हैं. हालांकि, ये शादी 16 सालों तक चलीं और फिर इनका तलाक हो गया.
साल 2005 में आमिर खान ने किरण राव का हाथ थाम लिया. दोनों की मुलाकात फिल्म लगान के सेट पर हुई थी. सरोगेसी की मदद से दोनों साल 2011 में बेटे आजाद राव खान के माता पिता बने. बता दें कि किरण राव से भी आमिर खान ने तलाक ले लिया है और अपने बेटे के लिए दोनों को-पेरेंटिंग कर रहे हैं.