IPL फाइनल में रैपर Drake ने इस टीम पर लगाया 6 करोड़ का सट्टा, पिछली बार KKR की जीत का दावा हुआ था सच
आज आईपीएल 18 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स और विराट कोहली की टीम आरसीबी की भिड़ंत होगी. दोनों ही टीमों में जो टीम जीतेगी वो ये टाइटल जीतने वाली पहली टीम होगी.
इसी बीच कैनेडियन रैपर ड्रेक ने आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स से भिड़ने जा रही विराट कोहली की टीम आरसीबी पर 6.4 करोड़ रूपये का दांव लगाया है.
अपने सोशल मीडिया हैंडल से सिंगर ने इस बात की जानकारी दी है और स्टोरी के कैप्शन में लिखा, 'ई साला कप नामदे.' जिसके बाद ड्रेक चर्चा में आ गए हैं.
बता दें पिछले साल सिंगर ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर दांव खेला था. जिसमें शाहरुख खान की टीम ने जीत दर्ज की थी. इस वजह से फिर ड्रैक ने आरसीबी पर दांव लगाया है जिससे अब गॉसिप गलियारों में चर्चा हो रही है कि क्या फिर आरसीबी इस टाइटल का जीत पाएगी.
पिछली बार तो सिंगर का दांव कामयाब साबित हुआ था लेकिन इस बार देखना होगा कि कौन सी टीम ये टाइटल जीतेगी. इस जीत के लिए सिंगर के साथ-साथ दोनों ही टीमों के फैंस भी बेसब्री से अपनी टीम की जीत के लिए दुआंए कर रहे हैं.
बता दें आरसीबी ने पंजाब किंग्स को पहले क्वालीफायर में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इसके साथ ही आरसीबी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई थी.
वहीं पंजाब किंग्स ने एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. अब दोनों टीम पहली बार इस खिताब को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत में लगी हुई हैं.