Neena Gupta Birthday Special: बिन ब्याही बनीं मां, बच्ची के साथ हुईं बेघर, नीना गुप्ता को रात में आंटी ने घर से निकाला
बता दें कि नीना का वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर था. विवियन रिचर्ड्स से ही नीना को बेटी मसाबा हुई.
नीना और विवियन रिचर्ड्स ने कभी शादी नहीं की. नीना ने अकेले ही बेटी मसाबा को पाला.
Housing.com से बातचीत में नीना ने बताया था कि वो बेटी मसाबा के साथ कुछ समय के लिए बेघर भी हो गई थीं. नीना को आधी रात को उनकी आंटी ने घर से बाहर कर दिया था.
1980 में जब नीना ने अपना घर बेच दिया था ताकि वो मुंबई में 3 BHK ले सकें. उस वक्त उनके पास रहने के लिए जगह नहीं थी. अपने परिवार पर विश्वास करते हुए वो अपनी आंटी के पास चली गई थीं.
image 5नीना ने बताया था,'मसाबा उस वक्त छोटी थी. मेरी आंटी उसी देखभाल में मदद करती थी. लेकिन एक दिन उन्होंने मुझे आधी रात को घर से बाहर निकाल दिया. मेरे पास कोई पैसे नहीं थे. उस रात मेरे पास कहीं जाने को जगह नहीं थी.'
आगे नीना ने बताया, 'फिर मेरे अंकल को बुरा लगा और वो मुझे अपनी सास के एक घर पर छोड़ आए जो 20 साल से बंद था. वहां बहुत गंदगी थी. मेरे पास छोटा बच्चा था, मैंने उस घर की सफाई की. लेकिन कुछ समय बाद मुझे वहां से भी निकाल दिया गया.'
इसके बाद नीना बिल्डर के पास गई, जिसे उन्होंने नए घर के लिए पैसे दिए थे. नीना ने उनसे पैसे मांगे और अपनी स्थिति बताई. बिल्डर ने उन्हें समझा और उनके पैसे वापस कर दिए. उस पैसे से नीना ने अराम नगर में घर खरीदा.