Eid Ul Adha 2025 : बकरीद पर गौहर खान के ट्रेंडी सूट कलेक्शन से लें इंस्पिरेशन, चांद का टुकड़ा लगेंगी
बेहतरीन दिखने के लिए येलो कलर का ये सूट भी परफेक्ट साबित होगा. इस पर अट्रैक्टिव जूलरी शानदार लुक देगी.
आप गौहर के इस गोल्डन कलर के सूट को भी इस बकरीद पर ट्राय कर सकती हैं,. इस लुक में आप रॉयल लगेंगी
आप इस बकरीद पर गौहर के इस ब्लू शरारा सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं, यकीन मानिए बला की हसीन लगेंगी
इस आउटफिट में गौहर बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस तरह के वी नेक सूट भी काफी पॉपुलर हैं जिन्हें पहन कर आप भी खूबसूरती में सबको मात दे सकती हैं.
गौहर का प्रिंटेड सूट में ये लुक बेहद अट्रैक्टिव दिख रहा है. उनके इस तरह के प्रिंटेड सूट से आप भी इंस्पायर हो सकती हैं.
कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ धागे की कढ़ाई से बना हुआ गौहर का ये शानदार पठानी सूट भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा. इसे कैरी करने के बाद आप भी बला की खूबसूरत लगेंगी.
इस बकरीद आप गौहर के सिल्क शरारा सूट भी आपको परफेक्ट लुक देगा. इसे ट्राई करने के बाद आप बिल्कुल यूनिक दिखने वाली हैं