सबा आजाद के साथ फुल ट्रेडीशनल लुक में स्पॉट हुए ऋतिक रोशन, कपल पर प्यार लुटा रहे फैंस
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाए जाने वाले रितिक रोशन एक बार फिर स्पॉटलाइट में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर अभिनेता की लेटेस्ट तस्वीरें फैंस का ध्यान खींच रही हैं. ट्रेडीशनल आउटफिट में उनका ये लुक बहुत पसंद किया जा रहा है.
वायरल फोटोज में अभिनेता पीच कलर का कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं जो उनपर काफी जच भी रहा है. वाइट पजामा संग उन्होंने अपने इस कुर्ते को पेयर किया है जिसके बाद उनका ओवरऑल लुक वाकई कमाल का लग रहा है. फैंस भी एक बार फिर उनके इस डैशिंग पर्सनैलिटी के मुरीद बन गए हैं.
51 की उम्र में ऐसी फिटनेस देख वाकई कोई भी दंग रह जाएगा. अभिनेता अपने फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं और इस उम्र में भी उनकी एनर्जी ऐसी है कि वो कई यंग एक्टर्स को पीछे छोड़ सकते हैं.
इसके अलावा अभिनेता के साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी नजर आ रही हैं. दोनों का ऐसा लोग देख फैंस इन्हें परफेक्ट कपल कह रहे हैं. ऋतिक रोशन संग सबा आजाद की ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं.
जहां ग्रीक गॉड पीच कलर के कुर्ते में बेहद डैशिंग लगे वहीं उनकी गर्लफ्रेंड इस पटियाला सूट में बला की हसीन लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने हेवी इयरिंग्स और मांगटीका कैरी किया है उनके आउटफिट के साथ परफेक्ट लग रहा है.
इतना ही नहीं ऋतिक रोशन के साथ उनके दोनों बेटे रिदान और रेहान रोशन को भी स्पॉट किया गया. अपने पापा की तरह दोनों ने भी ट्रेडीशनल आउटफिट कैरी किया है. वाइट कुर्ता पजामा में दोनों लड़कों का लुक देखते बनता है.
ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें इसी साल 'वॉर 2' में देखा गया था. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन अपनी हिट फ्रेंचाइजी 'कृष 4' का निर्देशन करेंगे जिसमें प्रियंका चोपड़ा भी उनके साथ नजर आएंगी.