Guess Who: जब चलते शो के बीच इस हसीना को स्टेज पर पड़ा था जोरदार थप्पड़, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
जी हां हम बिल्कुल सही कह रहे हैं. ये हसीना कोई और नहीं बल्कि टीवी से बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस गौहर खान हैं. यूं तो गौहर का नाम कई विवादों से जुड़ा है, लेकिन एक बार एक शख्स ने तो एक्ट्रेस के साथ हद ही पार कर दी थी.
ये वाक्या उस दौरान का है. जब गौहर खान एक सिंगिंग रिएलिटी शो को होस्ट कर रही थी. इसी के एपिसोड के बीच एक शख्स अचानक स्टेज पर चढ़ गया और उन्होंने गौहर खान को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. जिसकी वजह से एक्ट्रेस कई देर तक सुन्न हो गई थी.
जब गौहर को समझ आया कि उनके साथ क्या हुआ तो वो स्टेज पर ही फूट-फूटकर रोने लगी. जानकारी के अनुसार उस अनजान शख्स का नाम मोहम्मद अकिल मलिक था. जो कई दिनों से उस शो का हिस्सा बन रहे थे.
फिर एक दिन वो मौका पाकर स्टेज पर चढ़ गया और एक्ट्रेस को तमाचा मार दिया. खबरों के अनुसार उस शख्स ने गौहर को गलत तरीके से छूने की कौशिश भी की थी.
वहीं जब उस शख्स से ऐसा करने के पीछे की वजह पूछी गई तो उसने कहा कि गौहर एक मुस्लिम हैं. तो वो ऐसे ग्लैमरस और छोटे कपड़े नहीं पहन सकती.
बता दें कि इस हादसे के बाद उस शख्स को पुलिस ने असॉल्ट और मोलेस्टेशन के मामले में गिरफ्तार भी कर लिया था. बात करें गौहर खान की तो हाल ही में वो ‘झलक दिखलाजा 11’ को होस्ट करती नजर आई थी.