जब बी-टाउन का ये खूंखार विलेन करने लगा हेमा मालिनी से फ्लर्ट, एक्ट्रेस ने खुद बताया था चौंकाने वाला किस्सा
दरअसल इस किस्से का खुलासा हेमा मालिनी ने किया था. जब वो एक सिंगिंग रिएलिटी शो के मंच पर पहुंची थी. इस दौरान बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे.
इसी दौरान जब हेमा मालिनी से पूछा गया कि आपको बॉलीवुड के किस विलेन से सबसे ज्यादा डर लगता था. एक्ट्रेस ने फटाक से प्रेम चोपड़ा का नाम लिया.
इसके साथ ही हेमा मालिनी ने प्रेम चोपड़ा के साथ की गई फिल्म ‘राजा जानी’ का एक किस्सा याद किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उस फिल्म में हम दोनों ने साथ में एक गाना किया था.
इस गाने में धर्मेंद्र को जलाने के लिए मुझे प्रेम चोपड़ा से फ्लर्ट करना था. लेकिन जब शूटिंग करने लगे तो उन्हें तो ये लग गया कि वो सच में हीरो है और वो उस किरदार में पूरी तरह डूब गए. उन्होंने उस वक्त मेरे साथ खूब फ्लर्ट किया था.
हेमा मालिनी ने अपना एक्टिंग करियर फिल्म 'सपनों का सौदागर' से शुरू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
वहीं फिल्मों में एकसाथ काम करते हुए हेमा मालिनी इंडस्ट्री के चार्मिंग स्टार धर्मेंद्र को अपना दिल दे बैठी. हालांकि उस दौरान एक्टर पहले से ही शादी शुदा थे.
लेकिन हेमा की तरह धर्मेंद्र भी एक्ट्रेस से प्यार कर बैठे थे. ऐसे में कहा जाता है कि एक्टर ने अपना धर्म बदलकर हेमा से दूसरी शादी रचाई थी.