ना हिंदू ना मुस्लिम फिर किस धर्म से है ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद? 7 साल तक इस एक्टर को किया था डेट
सबा मल्टीटैलेंटेड हैं. वे एक्ट्रेस होने के साथ ही थिएटर डायरेक्टर और म्यूजीशियन भी हैं. उनका जन्म 1 नवंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था.
38 साल की हो चुकी सबा आजाद ऋतिक रोशन संग रिलेशन को लकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. बता दें कि दोनों के बीच उम्र में 12 साल का अंतर है.
सबा जहां 38 साल की है तो वहीं ऋतिक रोशन की उम्र 50 साल है. हालांकि प्यार में उम्र मायने नहीं रखती हैं. दोनों अक्सर अपने फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं.
ऋतिक रोशन जहां हिन्दू धर्म से हैं तो वहीं सबा ना ही हिन्दू है और न ही मुस्लिम धर्म से उनका ताल्लुक हैं. उनका असली नाम सबा सिंह ग्रेवाल हैं.
सबा के पिता का ताल्लुक सिख धर्म से और उनकी मां का संबंध मुस्लिम धर्म से था. सबा ने हिन्दुस्तान टाइम्स संग बातचीत में बताया था कि, 'मेरे पासपोर्ट पर नाम सबा ग्रेवाल है. मेरे पिता सिख मूल के हैं और मेरी माँ मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने कभी धर्म का पालन नहीं किया और न ही अपनी राय मुझ पर थोपी.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि, 'वे नास्तिक हैं. आजाद मेरी नानी का उपनाम था. मुझे इसका उच्चारण और अर्थ पसंद आया. आजादी की चाहत सबसे मानवीय प्रवृत्ति है. इसलिए मैंने इसे अपना स्टेज नाम बना लिया.'
बता दें कि ऋतिक से पहले सबा नसीरुद्दीन शाह के बेटे और एक्टर इमाद शाह को डेट कर चुकी हैं. दोनों का रिश्ता साल 2013 से लेकर साल 2020 तक चला था.